Gujarat Election 2022: जानें क्या होगा गुजरात चुनाव में इस बार सबसे बड़ा फैक्टर ?
ABP News Bureau | 03 Nov 2022 03:36 PM (IST)
Gujarat Election 2022 Date Schedule: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.