Navratri Ban: गरबा पंडालों में 'एंट्री' पर हंगामा, नॉन-वेज दुकानों पर भी 'बैन' की मांग
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2025 10:02 PM (IST)
नवरात्र के पहले दिन से देशभर में GST 2.0 की नई दरें लागू हो गई हैं, जिसमें 400 से ज्यादा आइटम्स के GST रेट्स में कटौती की गई है और ज्यादातर चीजें 5% और 18% के स्लैब में आ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'GST बचत उत्सव' बताया, लेकिन ABP News के रियलिटी चेक में सामने आया कि दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान में दुकानदारों और ग्राहकों को इसका तत्काल फायदा नहीं मिला, क्योंकि दुकानदारों को नई दरों की जानकारी नहीं थी. महाराष्ट्र में VHP ने गरबा आयोजकों को गोमूत्र छिड़कने की एडवाइजरी दी, भोपाल में गंगाजल पीने को कहा गया, और कई जगह गरबा पंडालों में मुसलमानों की एंट्री रोकने के लिए हंगामा हुआ. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान नॉन-वेज दुकानों को बंद करने की मांगें और आदेश जारी हुए. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा का अधिकार है, और केरल उच्च न्यायालय ने ड्रेस पहनने की आजादी को भी इसी अधिकार का हिस्सा बताया.