राजस्थान से देखिए Coronavirus पर ग्राउंड रिपोर्ट, सैलानियों की संख्या में आई कमी
shubhamsc | 08 Mar 2020 08:54 PM (IST)
पूरी दुनिया में खौफ फैला रहा कोरोना वायरस यूं तो चीन के वुहान शहर से फैला है लेकिन भारत में कोरोना के वाहक इटली के टूरिस्ट बने है. ये टूरिस्ट 21 फऱवरी को दिल्ली आए थे और फिर राजस्थान के अळग अळग शहरों में घूमे. हमारे संवाददाता विजय विद्रोही उन सभी जगहों पर गए जहां जहां कोरोना से संक्रमित इटली के टूरिस्ट गए थे. देखिए राजस्थान में कोरोना वायरस की ये ग्राउंड रिपोर्ट.