देश के बॉर्डर पर रिपोर्टर... घुसपैठ का सच कैमरे पर | Masterstroke
ABP News Bureau | 22 Sep 2022 10:09 PM (IST)
अब बात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे की बात करेंगे.. आप भी ये सोच रहे होंगे कि गृहमंत्री का किसी राज्य का दौरा इतना महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है.. तो हम आपको बता दें कि इन दो दिनों के दौरान अमित शाह बिहार के सीमांचल में रहेंगे... जो लोग सीमांचल के बारे में नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि सीमांचल देश की सुरक्षा के लिहाज़ से काफी संवेदनशील है... जिस जगह अमित शाह ठहरेंगे वहां से बांग्लादेश की सीमा सिर्फ 17 किलोमीटर दूर है... और ये पूरा इलाका अवैध घुसपैठ के लिए बहुत बदनाम है... हमारे संवाददाता अभिषेक उपाध्याय ने सीमांचल से एक रिपोर्ट भेजी है... जिसमें आपको घुसपैठ के सबूत मिलेंगे...