Ground Report: थोड़ी-ही देर में Odisha के तट से टकराएगा Cyclone Yaas
ABP News Bureau | 26 May 2021 12:50 PM (IST)
मौसम विभाग ने पहले कहा था कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है. बालासोर और भद्रक जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित होंगे.