Greater Noida Fire: शाबेरी के Vrindavan Garden में भीषण आग, कई लोग फंसे!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 05:50 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा के शाबेरी स्थित वृंदावन गार्डन इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह एक रिहायशी इमारत थी, जिसमें अचानक आग लगने से कई लोग अंदर फंस गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर स्थिति को संभाला और आग पर नियंत्रण पाया।