लाल किला परिसर में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री । Independence Day 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Aug 2024 09:18 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वह इस दौरान राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. उनके संबोधन की थीम इस बार 'विकसित भारत @ 2047' रखी गई है. इस थीम के पीछे का मकसद 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की कोशिशों में आगे बढ़ना है. हर बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम के लाल किले से ध्वजारोहण और संबोधन कार्यक्रम और पूरे दिन के शेड्यूल को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं. आम कार्यक्रमों से अलग इस प्रोग्राम के लिए काफी तैयारियां की जाती हैं, पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है