Weather News Update: मंडी से देहरादून बादल फाड़ मानसून! Landslide
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 12:42 PM (IST)
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से भारी तबाही हुई है. देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से कई होटल, दुकानें और मकान पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन और बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ, जहाँ धर्मपुर में बस स्टैंड पर खड़ी कई गाड़ियां बह गईं और एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु चोरी का विरोध करने पर पशु तस्करों ने NEET के छात्र दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पिपराइच थाना क्षेत्र में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने तस्करों की एक गाड़ी में आग लगा दी तथा गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया.