Gorakhpur NEET Student Murder: छात्र Deepak Gupta की हत्या, ग्रामीणों का हंगामा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 12:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से खबर है कि पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने एक NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी है। पशु चोरी का विरोध करने पर तस्करों ने छात्र को अपनी गाड़ी में घसीटा, करीब एक घंटे तक घुमाते रहे और फिर उसके मुँह में गोली मारकर शव गांव से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। इस घटना के बाद गांव वालों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़कर बुरी तरह पीटा और उसकी गाड़ी में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव हुआ, जिसमें SP North जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए। ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम कर दिया और परिवार के लिए आर्थिक सहायता तथा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर चार थानों की फोर्स और PAC तैनात है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।