Gopal Khemka Murder: शूटर अरेस्ट, ₹1,00,000 के लिए की हत्या का कबूलनामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 07:30 AM (IST)
बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. कोतवाली इलाके में पुलिस की हलचल बढ़ गई और कई गाड़ियां एक साथ उदय गिरी अपार्टमेंट पहुंचीं. पुलिस ने वहां छापा मारकर तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया. बाद में गंगा किनारे से हथियार भी बरामद किया गया. एसटीएफ और बिहार पुलिस ने उमेश कुमार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वह पटना साहिब का रहने वाला है और पूछताछ में उसने गोपाल खेमका का मर्डर करने की बात कबूल की है. उसके मुताबिक, "वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और ₹1,00,000 के लिए उसने खेमका का मर्डर कर दिया." पुलिस ने इस मामले में तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आज सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मर्डर केस का खुलासा करेगी. गोपाल खेमका की शुक्रवार यानी 4 जुलाई को पटना में उनके आवास के पास ही मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. खेमका पर फायरिंग तब की गई जब वह अपनी कार से उतर रहे थे. 7 साल पहले हाजीपुर में बदमाशों ने उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.