Goa के मौजूदा हालात से हम सीख लेंगे या फिर लापरवाही जारी रखेंगे ?
ABP News Bureau | 04 Jan 2022 09:54 AM (IST)
देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट इस वक्त सबसे ज्यादा गोवा में नजर आ रही है... नए साल के जश्न के बाद गोवा में संक्रमण दर 26 दशमलव 43 फीसदी हो गई है... क्या गोवा के मौजूदा हालात से हम सीख लेंगे या फिर लापरवाही जारी रखेंगे ?