भारत की बढ़ती आबादी से चिंतित Giriraj Singh ने अपनी ही सरकार से कर दी ये मांग | India Population
ABP News Bureau | 21 Apr 2023 08:08 AM (IST)
United Nations Population Fund के मुताबिक, भारत की आबादी चीन से ज्यादा हो गई है..और अब भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है..इस पर सियासत भी शुरू हो गई...लखनऊ से लेकर चीन तक से बयान आए...मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह तो जनसंख्या न बढ़े..इसलिए लिए एक कड़े कानून की मांग कर रहे हैं.