BJP Leader Arrested: Kanpur में BJP नेता Amitesh Shukla की गुंडई, Pistol से धमकी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 09:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश से दो प्रमुख घटनाक्रम सामने आए हैं. गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौके पर और अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है, लेकिन आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है. वहीं, कानपुर के थाना क्षेत्र से भाजपा नेता अमितेश शुक्ला की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है. रामलीला कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा जिला मंत्री अमितेश शुक्ला ने डांस प्रोग्राम के दौरान डांसर पर रुपए लुटाए. आयोजकों द्वारा आपत्ति जताने पर उन्होंने एक आयोजक को गाली गलौज करते हुए पिस्टल दिखाकर धमकाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पिस्टल भी बरामद कर ली है. ये घटनाएं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करती हैं.