Ghaziabad Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकली 3 महिलाओं की मौत, Car Driver फरार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 11:38 PM (IST)
गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया. इस घटना में तीन महिलाओं की मौके पर और अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद कर ली है, लेकिन आरोपी ड्राइवर फरार है और उसकी तलाश जारी है . उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अमेठी में 50,000 के इनामी बदमाश मनीष यादव को मुठभेड़ में गोली लगी , वहीं मुजफ्फरनगर में 1,00,000 के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया गया . पुलिस ने घटनास्थल से सोना और चांदी भी बरामद किया. संभल, मेरठ और बुलंदशहर में भी कई बदमाशों को पकड़ा गया है . इस बीच, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था बुलडोजर के शासन से नहीं, बल्कि कानून के शासन से संचालित होती है . उत्तराखंड के हरिद्वार में हाथियों की दहशत और वाराणसी के बीएचयू तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटनाएं सामने आईं . तमिलनाडु के थेनी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं . कानपुर में भाजपा नेता की दबंगई और कासगंज में रामलीला मंच पर अश्लील डांस का मामला भी चर्चा में है . बरेली में बुलडोजर कार्रवाई जारी है, जबकि समाजवादी पार्टी के नेताओं को बरेली जाने से रोका गया . अमेरिका के डलास में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई .