GD Bakshi Interview: भारत से हुई जंग तो कितने टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान, जीडी बख्शी ने बता दिया!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 May 2025 06:23 PM (IST)
OPERATION SINDOOR UPDATE- मेजर जनरल जीडी बख्शी ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात और भारत की रणनीति पर कहा कि 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते, मुनीर जैसों का यही इलाज है.' उन्होंने कहा कि भारत सरकार की समझदारी है कि देर आए दुरुस्त आए और मोदी जी की सरकार की यह 11 साल की समझदारी है, तभी काउंटर स्ट्राइक हो रहे थे. मेजर जनरल बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को निशाना बनाना चाहिए, जैसे सोवियत यूनियन की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया गया था.