Gautam Adani Bribery Case: अडानी पर धोखाधड़ी के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2024 02:27 PM (IST)
Gautam Adani Bribery Case: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया.ौतम अदाणी पर अमेरिकी कोर्ट में लगा अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप...भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा ठेका लेने के लिए भारत में अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर रिश्वत देने पर सहमति जताने का आरोप...आरोपों के बाद अडानी समूह की सब्सिडियरी कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के अमेरिकी डॉलर बॉन्ड जारी करने की प्रस्तावित योजना को रद्द की