Garba Controversy: त्योहारों पर 'सियासत' का 'जहर', गरबा पंडालों में 'तकरार'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 11:22 PM (IST)
देश में त्योहारों पर तकरार का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब त्योहार लोगों को जोड़ने के बजाय बांटने का जरिया बन गए हैं। इसका दोष त्योहारों का नहीं, बल्कि उन नेताओं का है जो अपनी सियासत चमकाने के लिए इन्हें बदनाम कर रहे हैं। नवरात्र के दौरान गरबा पंडालों में तनाव का माहौल बना हुआ है। हिंदू संगठनों द्वारा तरह-तरह के नियम थोपने और मोरल पोलिसिंग की कोशिशें हो रही हैं। गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर हंगामा हो रहा है। ठाणे में आधार कार्ड देखकर एंट्री देने पर मारपीट हुई, वहीं एक पंडाल में अंडा फेंकने का आरोप लगा। इंदौर के बाजारों में मुस्लिम सेल्समैन के बहिष्कार की खबरें भी सामने आईं। राजस्थान के बीकानेर में युवतियों के साथ छेड़छाड़ और पथराव की घटनाएं हुईं। सवाल उठता है कि "धर्म के नाम पर लोगों के दिलों में नफरत का जहर घोलने की कोशिश आखिर क्यों हो रही है?" आम आदमी जहां त्योहारों को प्रेम और भाईचारे से मनाना चाहता है, वहीं सियासतदान इन्हें धर्म के नाम पर बांटने और समाज को तोड़ने का हथियार बना रहे हैं।