Ganga Flood: UP-Bihar में हाहाकार, Haridwar में भी खतरा, Varuna भी उफान पर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:50 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा के पानी ने सभी 84 घाटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें नमो घाट और दशाश्मेद घाट स्थित शीतला माता मंदिर का ऊपरी हिस्सा भी जलमग्न हो चुका है। सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। उत्तर भारत में मानसून की बारिश से कई नदियाँ उफान पर हैं। हरिद्वार में भारी बारिश के बाद सूखी नदी में सैलाब आ गया, जिससे पानी सड़कों पर आ गया। बिहार में भी गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बक्सर जिले में कई गाँव जलमग्न हैं और गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब 59.79 मीटर दर्ज किया गया है। एक ग्रामीण ने बताया कि "बिलकुल कोई पानी से भी फट गया है कभी भी यहाँ से तोड़ सकता है।" पटना में भी गंगा कई जगहों पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। पटना जिला प्रशासन ने 245 नाविकों को तैनात किया है। दियारा क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भयावह हो सकती है। हजारों लोग अपने घरों में कैद जैसी जिंदगी गुजार रहे हैं।