Gandhi Jayanti: Rajghat पर PM Modi, President, VP करेंगे बापू को नमन
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 07:26 AM (IST)
आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 156वीं जयंती है। इस अवसर पर दिल्ली के राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रार्थना सभा सुबह 7:30 बजे शुरू होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी राजघाट पहुंचकर बापू को नमन करेंगे और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी हो रहा है, जहाँ देश के शीर्ष नेता महात्मा गाँधी के आदर्शों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। राजघाट पर होने वाली यह प्रार्थना सभा गाँधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश को दर्शाएगी। देश भर से लोग इस दिन महात्मा गाँधी को याद करते हैं और उनके सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लेते हैं।