G-20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चांदनी चौक वालों ने की है खास तैयारियां
ABP News Bureau | 02 Sep 2023 07:46 AM (IST)
अगले हफ्ते राजधानी में G-20 देशों की बैठक है... वक्त बहुत कम बचा है... दिल्ली में तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है...चांदनी चौक के व्यापारी और दुकानदार भी... ग्लोबल तरीके से अपनी तैयारी कर रहे हैं..दुकान पर जब विदेशी मेहमान आएंगे...तो उन्हें इस बार चांदनी चौंक वाले किस अंदाज में अपनी रेसपी समझाएंगे...पूरी खबर बहुत इंटरेस्टिंग है.