Goldy Brar का पूरा कच्चा चिट्ठा, Punjab में gangwar की सच्चाई !
ABP News Bureau | 10 Jun 2022 08:42 PM (IST)
मूसेवाला की हत्या पंजाब में हुई...उसका लिंक जुड़ा कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से....वो गोल्डी बराड़ जिसने हत्या के कुछ घंटो बाद ही सोशल मीडिया पर मूसेवाला मर्डर की जिम्मेदारी ली और इसे विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला बताया...कौन है ये गोल्ड़ी बराड़ और इसका लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन है...सलमान खान को मिली धमकी वाली चिट्ठी में गोल्डी बराड़ का नाम क्यों है...ये कहानी जितनी फिल्मी है उसके किरदार उतने ही ज्यादा रहस्यमयी...आप देखिए इस रहस्य को डीकोड करने वाली ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट