Uttarakhand में भारी बारिश की वजह से चार धाम यात्रा पर लगा ब्रेक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 12:17 PM (IST)
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के लिए कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और यह सिलसिला लगातार चलने की बात कही जा रही है. जिसके चलते सभी जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग को निगरानी के आदेश दिए हैं. मानसून आने के बाद पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. आज यानी शुक्रवार को भी राज्य के पार्वती इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई है.