Uttar Pradesh में बाढ़ का कहर, सिद्धार्थनगर में नाव पर निकाली गई बारात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jul 2024 03:40 PM (IST)
Uttar Pradesh में बाढ़ का कहर, सिद्धार्थनगर में नाव पर निकाली गई बारात उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम आने के साथ अब योगी सरकार ने बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम के निर्देश पर 24 अतिसंवेदनशील और 16 संवेदनशील इलाकों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर ली गयी हैं, जहां पर NDRF, SDRF और PAC की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. में बाढ़ का कहर, सिद्धार्थनगर में नाव पर निकाली गई बारात. यूपी सरकार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए 40 जिलों में से 39 जिलों में खाद्यान्न की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. वहीं, आज सीएम योगी ने यूपी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया.