Flood 2025 Alert: Varanasi में Ganga का रौद्र रूप, घाट डूबे, Aarti की जगह बदली!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:22 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके कारण संत रविदास घाट के पास एक बड़ा हादसा टल गया। गंगा में डूब रहे एक शख्स को एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत पहुंचकर बचाया। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घाट पानी में डूब गए हैं। दशाश्वमेध घाट पर लगातार चौथे दिन गंगा आरती का स्थान बदला गया। आरती घाट के बजाय छत पर की गई, जिसमें सीमित संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं, उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चलती दिखीं। आधे घंटे की बारिश में हापुड़ में लगभग हर जगह जलभराव हो गया। नगरपालिका परिषद का कार्यालय भी पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया। इसके अतिरिक्त, एसडीएम ऑफिस, रेलवे रोड, तहसील चौराहा, गढ़मुक्तेश्वर रोड और गोल मार्केट में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।