Flash Floods: Dharaali में रेस्क्यू, Dehradun-UP में तबाही, Ganga में समाए मंदिर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Aug 2025 07:54 AM (IST)
उत्तराखंड के धराली में सातवें दिन भी मलबे के नीचे जिंदगी की तलाश जारी है। NDRF, SDRF, ITBP और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। इलाका बड़ा होने और पानी के बहाव से जमीन कमजोर होने के कारण रेस्क्यू में लगी मशीनें भी धंस गईं, जिससे बचाव कार्य बेहद कठिन हो गया है। धराली में 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। गंगनानी के पास पुल चालू होने से धराली तक जाने का रास्ता खुल गया है। रेस्क्यू टीम ने गांव के लोगों को कपड़े, कंबल, जूते, चप्पल, बर्तन, साबुन, तेल और राशन जैसी आवश्यक वस्तुएं बांटीं। पीड़ितों को 5000 रुपये की मदद भी दी गई, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। प्रशासन का कहना था कि असली मुआवजा नुकसान के आकलन के बाद मिलेगा। ये पैसे उससे अलग थे। देहरादून में बारिश ने तबाही मचाई है, माल देवता इलाके में दुकान बह गई और तमसा नदी उफान पर है, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर भी खतरे में है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं, और बुलंदशहर में गंगा नदी में कई मंदिर और धर्मशालाएं समा गए हैं।