UP के अमरोहा में स्कूल बस पर फायरिंग, गाड़ी लेकर ड्राइवर पहुंचा थाने | Breaking News | CM Yogi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Oct 2024 12:31 PM (IST)
भाजपा नेता के स्कूल की बस मिनी बस पर बदमाशो ने की फायरिंग..बाइक सवार 3 बदमाशो ने की फायरिंग..बच्चों में मची चीख पुकार..बस चालक बस को लेकर थाने पहुंचा..पुलिस जांच में जुटी..थाना गजरौला क्षेत्र का मामला। अमरोहा पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर का 21 अक्टूबर को स्थानीय युवकों से एक एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया था इसलिए हमलावर युवक बस ड्राईवर से बदला लेने की नियत से हमला कर रहे थे लेकिन वह बस लेकर थाने आ गया घटना के समय छात्र छात्राएं बस में मौजूद थे जो हमले से डरे सहमे हैं। घटना के समय 28 बच्चे सवार थे अभी कोई हमलावर पकड़ा नही गया है।