Babul Supriyo के TMC में शामिल होने पर Firhad Hakim बोले- BJP में उनका दम घुट रहा था
मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज | 19 Sep 2021 01:51 PM (IST)
बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में आने के बाद फिरहाद हाकिम ने कहा कि बाबुल एक आर्टिस्ट हैं और BJP में उनका दम घुट रहा था. बंगाल में जिसको काम करना है वो दीदी के साथ रहना चाहता है. BJP की Divide And Rule Policy बंगाल में नहीं चलेगी.