Tamilnadu Firecracker Factory Blast: Virudhunagar में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 1 की मौत, 4 घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 01:46 PM (IST)
तमिलनाडु के वृद्धनगर में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के बाद फैक्टरी में आग लग गई, जिससे 10 से ज्यादा कमरे जलकर खाक हो गए। तस्वीरों में भी घटना स्थल पर हुए नुकसान को देखा जा सकता है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। यह घटना वृद्धनगर में हुई है, जहाँ पटाखा फैक्टरी में हुए इस विस्फोट से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बचाव कार्य जारी है और आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।