Sansani: 'बाप' ने 'बेटी' को 'कैमरे' के सामने 'नहर' में धकेला, 'Preet Kaur' की 'मौत'! | Honor Killing
एबीपी न्यूज़ | 05 Oct 2025 12:02 AM (IST)
पंजाब के फिरोजपुर में 30 सितंबर 2025 को एक पिता सुरजीत सिंह ने अपनी बेटी प्रीत कौर की हत्या कर दी। सुरजीत सिंह ने प्रीत कौर को नहर में धकेल दिया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। पुलिस के अनुसार, सुरजीत सिंह ने अपनी बेटी को शक की वजह से मारा। उसने कैमरे के सामने कुबूल किया है कि उसे शक था कि उसकी बेटी किसी लड़के से प्यार करती थी और उससे घंटों फोन पर बातें करती थी। सुरजीत सिंह ने बेटी की हत्या से पहले उसे कई बार आगाह किया था। बेटी के हाथ बंधे हुए थे जब उसे नहर में धकेला गया। पुलिस ने सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रीत कौर के शव की तलाश कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे दरिंदे बाप के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है। सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बेटी के रिश्तों की कहानियों से तंग आ गया था और बदनामी के डर से उसने यह कदम उठाया।