Farmers Protest Update : मोदी सरकार पर ऐसे बरसे किसान नेता Sarwan singh pandher | Shambhu Border
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Dec 2024 10:18 AM (IST)
आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए किसान कूच करेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोका जा सके। पंजाब के शंभू बॉर्डर पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई अन्य मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं, जो कई दिनों से जारी है। वहीं, खरौनी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है, जो आज अपने अनशन का 13वां दिन पूरा कर रहे हैं। लगातार गिरते स्वास्थ्य के बावजूद वे अपनी मांगों पर अडिग हैं।