किसान नेता Dr Darshan Pal ने बताया- वो क्यों वोटरों से BJP को सजा देने की बात कर रहे हैं? | UP Polls
ABP News Bureau | 03 Feb 2022 08:38 PM (IST)
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कुछ किसान बीजेपी के खिलाफ वोट देने की बात कर रहे हैं. किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि इस सरकार ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं किये, देश की राजनीति यूपी पर टिकी रहती है इसलिये यूपी में जा रहे है, लोगों से बीजेपी को सजा देने के लिये कहेंगे. हम ये नहीं कह रहे कि बीजेपी को वोट मत दीजिये, बस ये कह रहे है कि अपने हिसाब से बीजेपी को सजा दीजिये.. वो कुछ भी हो सकता है, हम किसी राजनैतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते. पश्चिम बंगाल में भी नहीं किया था.