Faridabad Terrorist: आतंकी साजिश का पर्दाफाश... बंदूकों समेत 360 किलो विस्फोटक बरामद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Nov 2025 01:42 PM (IST)
आतंकी साजिश में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल पर पुलिस का खुलासा...मुजम्मिल के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक बरामद- पुलिस...मुजम्मिल के ठिकाने से बरामद विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट भी था...आतंकी साजिश में डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल क्या पुलवामा जैसे फिदायीन हमले की तैयारी हो रही थी ? पुलवामा हमले में भी आतंकियों ने अमोनियम नाइट्रेट का किया था इस्तेमाल बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने जिस विस्फोटक के अमोनियम नाइट्रेट के होने की आशंका जतायी है, 2019 के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में भी इसका प्रयोग किया गया था. हमले से 9 दिन पहले अमोनियम नाइट्रेट की मदद से विस्फोटक तैयार करने के बाद आतंकियों ने सेल्फी भी खिचवायी थी जिसमे पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों के चेहरे पर अमोनियम नाइट्रेट लगा हुआ था.