Chaitanyananda Case: PMO का फर्जी ID, Yogi-Ramdev संग नकली फोटो...Chaitanyananand का पूरा 'फर्जीवाड़ा'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 01:06 PM (IST)
यौन शोषण के आरोपी चैतन्यनन्द सरस्वती पर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से नए खुलासे हुए हैं। जांच में चैतन्यनन्द के पास से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक फर्जी पहचान पत्र मिला है। इसके अलावा, शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA और PhD की नकली डिग्रियां भी बरामद हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, वह खुद को राज्य मंत्री बताने के लिए फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल करता था। चैतन्यनन्द पर आरोप है कि वह बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं और संतों के साथ अपनी नकली तस्वीरें दिखाकर लोगों पर रौब जमाता था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वह एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां भी करता था। पुलिस को उसके पास से फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की चार टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गोरखधंधे में और कौन लोग शामिल थे।