Murshidabad में देसी बम बनाते वक्त धमाका, गिरा मकान, 3 लोगों की मौत | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 09:57 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देसी बम बनाने के दौरान अचानक धमाका हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि मकान गिर गया और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वे बम बनाने की प्रक्रिया में शामिल थे। धमाके के बाद पुलिस और राहत कार्यों के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है और बम निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।