कोरोना के बढ़ते केसों के बीच जागी उम्मीद, बनाए जा रहे ऑक्सीजन के नए प्लांट
ABP News Bureau | 27 Apr 2021 08:55 AM (IST)
ऑक्सीजन। इस कोरोना में अगर सबसे बड़ी संजीवनी कुछ है तो ये ऑक्सीजन ही है और दूसरी लहर ऐसी आई कि ऑक्सीजन को ही बहा ले गई. ऑक्सीजन की किल्लत आज सरकार से लेकर जनता तक सबकी सबसे बड़ी चिंता है और इसीलिए जब पता चला कि ऑक्सीजन के नए प्लांट लग रहे हैं तो इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.