Exit Polls 2024: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर दिया अपना रिएक्शन
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 03 Jun 2024 12:54 PM (IST)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव के परिणामों में INDIA अलायंस को मिलने वाली सीटों पर नया दावा किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को 350 सीटें तक मिल सकती है. एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं. गांव में ज्यादातर वोटर रहते हैं जो अनजाने लोगों को मन की बात नहीं बताते. इंडिया गठबंधन को 295 से 350 तक सीटें आ रही हैं. बीजेपी की बैठकों पर पर तिवारी ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए ये सब कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यूपी में इंडिया गठबंधन 35 से 40 सीटें जीतेगा. राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनाव हार जाएंगी.