Exit Polls 2024: चुनाव नतीजों से पहले पीएम मोदी के विकसित भारत वाले संकल्प का विश्लेषण | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jun 2024 12:30 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इसे देखते हुए बीजेपी ने काउंटिंग से पहले ही शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार (3 जून 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह नड्डा के घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा संगठन मंत्री बीएल सन्तोष, मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश भी नड्डा के घर पहुंच चुके हैं. राजनाथ सिंह भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और कल (4 जून 2024) नतीजे आने के बाद होने वाले सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा हो सकती है.