'भले ही मैं NDA-BJP के साथ, लेकिन केंद्र सरकार से नाराज हूं'- Mukesh Sahni | Exclusive
ABP News Bureau | 03 Jul 2021 02:58 PM (IST)
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में बिहार के मंत्री 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी ने भी ताल ठोक दी है. शुक्रवार को मुकेश सहनी ने गोमतीनगर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ कर निषाद समाज की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी. एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हम आरक्षण के लिए लड़ते रहेंगे. निषाद समाज को आरक्षण का मुद्दा केंद्र की ओर से लटका है. मैं भले ही एनडीए के साथ हूं लेकिन इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराज हूं.