Weather News: बेमौसम बारिश से उत्तर भारत में फसलों को भारी नुकसान; हिमाचल में फिर शुरू हुई बर्फबारी
ABP News Bureau | 01 Mar 2020 08:27 PM (IST)
उत्तर भारत में बेमौसम बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है . राजस्थान के धौलपुर में भी मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश और ओलों की वजह से पकी हुई फसलें खराब हो चुकी हैं. बदलते मौसम का कहर नैनीताल में भी बरपा है, जहां बिजली गिरने से दो छात्राएं घायल हो गईं. हिमाचल के कई हिस्सों में फिर से शुरू हुई बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. बदरीनाथ धाम में भी कल से लगातार बर्फ़बारी जारी है और इससे यात्रा की तैयारियों में दिक्कत हो सकती है. ब्रिटेन में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ब्रिटेन के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं.