Weather : दक्षिण भारत में निवार तूफान, उत्तर भारत में बर्फबारी ! कुदरत की Surgical Strike
एबीपी न्यूज़ | 25 Nov 2020 10:43 AM (IST)
तूफान निवार आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. 100 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. इससे पहले तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. एनडीआरफ के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में तीन टीमें और आंध्र प्रदेश में 7 टीमें बनाई गई है.