Japan : भूकंप की वजह से 2 शहरों में बिजली गुल, Tsunami का खतरा टला
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 08:36 AM (IST)
बीती रात भूकंप से कांप उठा जापान. जापान के नॉर्थईस्टर्न इलाके मियागी और फुकुशीमा में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. फुकुशीमा और मियागी शहरों में लोगों ने जबर्दस्त झटके महसूस किए गए हैं, अभी किसी नुकसान की खबर नहीं है लेकिन भूकंप की वजह से मियागी में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा.