कल के मुकाबले आज दिल्ली में ठंड कम
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 07:24 AM (IST)
हिंदुस्तान पर सदी की सबसे बड़ी सर्दी का अटैक हुआ है. आधा हिंदुस्तान इस वक्त हाड़ कंपाने वाली सर्दी से ठिठुर रहा है. शिलांग से लेकर शिमला तक और लद्दाख से लखनऊ तक लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कल दिल्ली में ठंड ने 119 साल का रिकार्ड तोड़ दिया . साल 1901 के बाद कल पहली बार दिल्ली में दिन का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. ठंड और कोहरे के चलते सड़क,रेल, हवाई यातायात प्रभावित है. आज की सुबह दिल्ली में कोहरा तो ज्यादा नहीं लेकिन यहां आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेने और कई फ्लाइट लेट हैं. अभी-अभी आई जानकारी के मुताबिक सुबह 5.30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया...यानि कल के मुकाबले आज ठंड कम है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी भी 1200 मीटर है.