पूरे भारत में कड़ाके की ठंड, देखिए देश के अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 28 Dec 2019 08:46 AM (IST)
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर तो बर्फ बारी ने परेशान कर दिया है. द्रास में तापमान माइनस 31 डिग्री तक पहुंच चुका है. बर्फबारी में केदारनाथ धाम पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है. कश्मीर में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिसकी वजह से कश्मीर की मशहूर डल झील जम गई है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल में भी ठंड कहर ढा रही है...तापमान लगातार गिरता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल में मौजूदा तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे नदियां जम चुकी हैं...हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.