दिल्ली में प्रदूषण की वजह से बंद हुए स्कूल, कब तक जहरीली हवा में घुटती रहेगी जनता ? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 14 Nov 2019 10:36 PM (IST)
दिल्ली में प्रदूषण लौट आया है और हाल ये है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. स्कूल बंद कर दिये गये हैं.. लेकिन कोई ठोस प्लान नहीं होने की वजह से आज हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकारा है. आज बाल दिवस के मौके पर दिल्ली में एक एनजीओ ने मैराथन का आयोजन कराया था, जिसमें प्रदूषण के बावजूद बच्चों से दौड़ लगवाई गई. जिस प्रदूषण से निपटने को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगा चुकी है, आज उसी अदालत का परिसर जहरीली धुंध के साये में नजर नहीं आ रहा था.