Delhi Weather : दिल्ली में हुई हल्की बारिश, प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट
एबीपी न्यूज़ | 15 Nov 2020 07:06 PM (IST)
दिल्ली के कनॉट प्लेस से हल्की बारिश होती हुई तस्वीरे दिखाई है। दिल्ली का ओवरआल AQI भी बताया है, जो इस वक़्त 490 है। हल्की बारिश हुई है, जानकारों का कहना है कि अगर बारिश तेज़ होती है तो प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।