बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई ठंड, प्रदूषण में आई कमी, कई जगह पड़े ओले
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 08:06 AM (IST)
पहाड़ों पर बर्फबारी हो ही रही थी अब मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. अचानक ठंड काफी बढ़ गई है. पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान और मैदान तक ठंड का प्रकोप है. कई राज्यों में तो ओले पड़े. ओले ऐसे पड़े कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई. दिल्ली एनसीआर में भी ठड अचानक बढ़ गई. उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट है तो हिमाचल के कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली का मौसम बदला और अब ठंड ने लोगों को अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ गई.