Tiddi Dal के आंतक से कई प्रदेशों की फसलें हो रही है खराब | ABP Special
ABP News Bureau | 29 May 2020 10:03 PM (IST)
देश में इन दिनों कोरोना के साथ ही टिड्डियों के आतंक का कहर है. आसमान में उड़ते इस आतंक को हल्के में लेने की गलती मत कीजिएगा.. क्योंकि इस वक्त देश के जिन इलाकों में इसका आतंक देखा गया है वहां काफी बर्बादी हुई है. आज तो हवाई जहाजों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.