Weather : Delhi-NCR में छाया घना कोहरा, Visibility शून्य के करीब
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 08:12 AM (IST)
मौसम से जुड़ी बड़ी खबर दिल्ली से मिल रही है. दिल्ली में देर रात से छाया बहुत ज्यादा घना कोहरा सुबह तक देखने को मिला है. दिल्ली के कई इलाकों में इतना ज्यादा घना कोहरा आज सुबह छाया रहा कि सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब रही.