Drass है देश का सबसे ठंडा इलाका, हर तरफ बर्फ ही बर्फ, जनजीवन अस्त-व्यस्त
ABP News Bureau | 27 Dec 2019 01:15 PM (IST)
लद्दाख के द्रास में माइनस 31 डिग्री तापमान हो गया है और करगिल में माइनस 27 डिग्री तापमान गिर चुका है. लद्दाख के ये दोनों इलाके देश के सबसे ठंडे प्रदेश बन चुके हैं. भारी बर्फबारी के बीच चारों तरफ जिंदगी जम सी गई है.