UN के Climate Change Campaign में घुसा डायनासोर !
ABP News Bureau | 29 Oct 2021 07:37 AM (IST)
आपने डायनासोर फिल्मों और कहानियों में तो खूब देखे सुने होंगे.. लेकिन दुनिया को आगाह करने अब डायनासोर सड़कों पर उतर आया है. यूएन के क्लाइमेंट चेंज कैंपन में डायनासोर बदलते मौसम में इंसानों को विलुप्त हो जाने के लिए चेता रहा है.